Credit Cards

Microsoft ने की 1,000 कर्मचारियों की छंटनी, क्या अभी और गहराएगी मंदी की मार?

ऐसे संकेत हैं कि आर्थिक सुस्ती के चलते पहले भर्तियों में कमी या भर्ती बंद करने की बात करने वाली बड़ी टेक कंपनियां नौकरियों में कटौती करने लगी हैं

अपडेटेड Oct 19, 2022 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
Microsoft ने एक बयान में कहा, सभी कंपनियों की तरह हम नियमित रूप से अपनी कारोबारी प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करते हैं और उस हिसाब से बदलाव करते हैं

Microsoft Lays Off : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी विभिन्न डिवीजंस के लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। Axios के मुताबिक, यह कदम इस बात का उदाहरण है कि आर्थिक सुस्ती के चलते पहले भर्तियों में कमी या भर्ती बंद करने की बात करने वाली बड़ी टेक कंपनियां नौकरियों में कटौती करने लगी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक हुईं छंटनी का ब्योरा देने से इनकार किया लेकिन एक सूत्र ने कहा कि यह आंकड़ा 1,000 के आसपास है।

माइक्रोसॉफ्ट ने क्या कहा


माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक बयान में कहा, “सभी कंपनियों की तरह हम नियमित रूप से अपनी कारोबारी प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करते हैं और उस हिसाब से बदलाव करते हैं। हम अपने बिजनेस में निवेश जारी रखेंगे और साल के दौरान प्रमुख ग्रोथ एरियाज में भर्ती करते रहेंगे।”

Intel ने इंडिया में लॉन्च किए 13th Gen प्रोसेसर्स, जानिए इनकी खासियत

सोशल मीडिया तक पहुंची छंटनी की खबरें

यह छंटनी विभिन्न स्तरों, टीम और दुनिया के कई हिस्सों में की गई है। निकाले गए कई कर्मचारियों ने ट्विटर (Twitter) और Blind सहित अन्य ऑनलाइन फोरम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग सभी बड़ी टेक कंपनियों ने अपने भर्तियों में कमी की है। कुछ कंपनियों ने भर्ती बंद कर दी हैं तो कुछ जरूरी भर्तियां ही कर रही हैं।

इन कंपनियों पर भी दिख रहा है असर

पहले ही हायरिंग बंद कर चुकी Meta के छंटनी के साथ अपने बजट में खासी कटौती करने का अनुमान है। पिछले कुछ महीने के दौरान दिग्गज टेक कंपनी ने लगभग 2,000 कर्मचारियों की छंटनी है।

Weather Forecast: दिवाली से पहले भीषण चक्रवात आने की आशंका, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित इन राज्यों में होगी आफत वाली बारिश

इसके अलावा आर्थिक सुस्ती के दौरान छंटनी करने वाली या हायरिंग में कमी करने वाली कंपनियों में गूगल, मेटा, ओरेकल, ट्विटर, एनविडिया, स्नैप, उबर, स्पोटिफाई, इंटेल और सेल्सफोर्स शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।