Microsoft Lays Off : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी विभिन्न डिवीजंस के लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। Axios के मुताबिक, यह कदम इस बात का उदाहरण है कि आर्थिक सुस्ती के चलते पहले भर्तियों में कमी या भर्ती बंद करने की बात करने वाली बड़ी टेक कंपनियां नौकरियों में कटौती करने लगी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक हुईं छंटनी का ब्योरा देने से इनकार किया लेकिन एक सूत्र ने कहा कि यह आंकड़ा 1,000 के आसपास है।
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक बयान में कहा, “सभी कंपनियों की तरह हम नियमित रूप से अपनी कारोबारी प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करते हैं और उस हिसाब से बदलाव करते हैं। हम अपने बिजनेस में निवेश जारी रखेंगे और साल के दौरान प्रमुख ग्रोथ एरियाज में भर्ती करते रहेंगे।”
सोशल मीडिया तक पहुंची छंटनी की खबरें
यह छंटनी विभिन्न स्तरों, टीम और दुनिया के कई हिस्सों में की गई है। निकाले गए कई कर्मचारियों ने ट्विटर (Twitter) और Blind सहित अन्य ऑनलाइन फोरम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग सभी बड़ी टेक कंपनियों ने अपने भर्तियों में कमी की है। कुछ कंपनियों ने भर्ती बंद कर दी हैं तो कुछ जरूरी भर्तियां ही कर रही हैं।
इन कंपनियों पर भी दिख रहा है असर
पहले ही हायरिंग बंद कर चुकी Meta के छंटनी के साथ अपने बजट में खासी कटौती करने का अनुमान है। पिछले कुछ महीने के दौरान दिग्गज टेक कंपनी ने लगभग 2,000 कर्मचारियों की छंटनी है।
इसके अलावा आर्थिक सुस्ती के दौरान छंटनी करने वाली या हायरिंग में कमी करने वाली कंपनियों में गूगल, मेटा, ओरेकल, ट्विटर, एनविडिया, स्नैप, उबर, स्पोटिफाई, इंटेल और सेल्सफोर्स शामिल हैं।