रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। यह उम्मीद Envision Capital के एमडी और सीईओ निलेश ने जताई है। उनका कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर उन सेक्टर में शामिल है, जिनमें काफी समय बाद चमक लौट रही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी मार्केट और होम इम्प्रूवमेंट सेक्टर में बूम दिख रहा है। इसकी वजह घरों की स्ट्रॉन्ग डिमांड है। ऐसे में इस सेक्टर में निवेश से अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि होम इम्प्रूवमेंट से जुड़ी कंपनियों में Polycab का नाम उल्लेखनीय है। इसने शानदार रिटर्न दिया है।
इन कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल
Polycab का शेयर एक साल में 95 फीसदी चढ़ा है। शाह ने कहा कि इसका मार्केट शेयर बढ़ा है। वॉल्यूम में भी इजाफा हुआ है। कंपनी अपना मार्जिन बनाए रखने में सफल रही है। उन्होंने Stylam Industries अपने निवेश के बारे में बताया। लैमिनेटेड शीट बनाने वाली यह कंपनी एक्सपोर्ट मार्केट पर फोकस करती है। यह घरेलू बाजार में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। एक साल में इस शेयर ने 46.91 फीसदी रिटर्न दिया है।
होम लोन कंपनियों में भी निवेश का मौका
उन्होंने होम लोन मार्केट में Home First को अपनी पसंद बताया। उन्होंने कहा कि इस कंपनी की ग्रोथ 30 फीसदी रही है। इसने अपनी एसेट क्वालिटी, स्प्रेड, यील्ड और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बनाए रखने में कामयाब रही है। बीते छह महीनों में होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयरों में 14.48 फीसदी मजबूती आई है। उन्होंने पुणे की कंपनी Kolte Patil की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह कंपनी रियल एस्टेट डेवलपमेंट बिजनेस में है। इसकी मौजूदगी बेंगलुरु के रियल एस्टेट मार्केट में भी है। मिडिल-इनकम हाउसिंग के लिए इन शहरों में काफी डिमांड है। एक साल में kolte Patil के शेयर में 60.87 फीसदी उछाल आया है।
रियल एस्टेट की कहानी अभी शुरुआती दौर में
शाह ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर का सफर अभी शुरू हुआ है। हम इस स्टोरी के शुरुआती चरण में हैं। हमें इस सेक्टर में मौजूद मौकों का इस्तेमाल करने और इसकी ग्रोथ में पार्टिसिपेट करने की जरूरत है। कोरोना की महामारी की मार जिन सेक्टर पर सबसे ज्यादा पड़ी थी, उनमें रियल एस्टेट सेक्टर भी शामिल था।