Equitas Small Finance Bank Share Price: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने 1,250 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के प्रपोजल को मंजूरी दी है। फंड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट या किसी दूसरे मंजूर मोड के जरिए एक या एक से अधिक राउंड में जुटाया जाएगा। कंपनी इक्विटी शेयर या अन्य पात्र सिक्योरिटीज या इक्विटी शेयर में कनवर्ट हो सकने वाली सिक्योरिटीज जैसे वॉरंट या किसी अन्य तरह की सिक्योरिटीज को जारी करेगी। प्रपोजल पर बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के साथ-साथ अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।
