Get App

Equitas Small Finance Bank जुटाएगा ₹1250 करोड़, QIP रूट की लेगा मदद

Equitas Small Finance Bank के बोर्ड ने प्रस्तावित फंड जुटाने की शर्तों और नियमों को तय करने के लिए कैपिटल रेजिंग कमेटी बनाई है और उसे ऑथराइज भी कर दिया है। शेयर 30 मई को BSE पर फ्लैट लेवल पर 63.65 रुपये पर बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 30, 2025 पर 4:38 PM
Equitas Small Finance Bank जुटाएगा ₹1250 करोड़, QIP रूट की लेगा मदद
Equitas Small Finance Bank में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

Equitas Small Finance Bank Share Price: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने 1,250 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के प्रपोजल को मंजूरी दी है। फंड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट या किसी दूसरे मंजूर मोड के जरिए एक या एक से अधिक राउंड में जुटाया जाएगा। कंपनी इक्विटी शेयर या अन्य पात्र सिक्योरिटीज या इक्विटी शेयर में कनवर्ट हो सकने वाली सिक्योरिटीज जैसे वॉरंट या किसी अन्य तरह की सिक्योरिटीज को जारी करेगी। प्रपोजल पर बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के साथ-साथ अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके बोर्ड ने प्रस्तावित फंड जुटाने की शर्तों और नियमों को तय करने के लिए कैपिटल रेजिंग कमेटी बनाई है और उसे ऑथराइज भी कर दिया है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

3 महीनों में Equitas Small Finance Bank का शेयर 11 प्रतिशत चढ़ा

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 30 मई को BSE पर फ्लैट लेवल पर 63.65 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 7200 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 32 प्रतिशत नीचे आया है, वहीं 3 महीनों में 11 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 107.74 रुपये है, जो 21 जून 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 52.02 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 76.36 रुपये और लोअर सर्किट 50.92 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें