ESAF SFB Shares: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज 19 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। बैंक के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत चढ़कर 34 के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी बैंक के बोर्ड के एक फैसले के बाद आई है। बैंक के बोर्ड ने 735.18 करोड़ रुपये के बैड लोन (NPA) और तकनीकी रूप से राइट-ऑफ किए गए लोन को एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को बेचने की मंजूरी दी गई है।
