Escorts Kubota Shares: ट्रैक्टर कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर आज सुस्त मार्केट में भी धड़ाम से गिर गए और भाव 9 फीसदी से अधिक टूट गए। गिरावट की वजह ये है कि कंपनी ने अपना रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स को बेचने का ऐलान किया है। यह सौदा करीब 1600 करोड़ रुपये का होगा। इस खुलासे पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरहोल्डर्स धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। हालांकि निचले स्तर पर कुछ खरीदारी तो हुए लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। आज BSE पर यह 5.51 फीसदी की गिरावट के साथ 3498.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.68 फीसदी टूटकर 3345.15 रुपये के भाव तक आ गया था।
Escorts Kubota क्यों बेच रही रेलवे बिजनेस?
एस्कॉर्ट्स कुबोटा का कना है कि यह एग्री और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेक्टर पर फोकस करना चाहती है और इसी वजह से रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस को बेचने का फैसला किया गया। इससे कंपनी को अपने कोर बिजनेस की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस के तहत यह ब्रेक, कपलर्स, सस्पेंशन सिस्टम और फ्रिक्शन और रबर प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके अलावा कुछ और नए प्रोडक्ट्स जैसे कि एचवीएसी सिस्टम, इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल्स, वैक्यूम एवैकुएशन सिस्टम्स और ऑटोमैटिक प्लग डोर भी पाइपलाइन हैं हैं। इसका रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस सोमा कॉम्स्टर के नजरिए से मेल खाता क्योंकि कंपनी अपना विस्तार कर रही है और यह रेलवे कंपोनेंट्स बिजनेस को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहती थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों ने कम समय में ही निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 9 फरवरी 2024 को यह 2647.45 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 8 महीने में यह 67 फीसदी उछलकर पिछले महीने 27 सितंबर 2024 को 4422.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह करीब 21 फीसदी डाउनसाइड है।