Ethanol Blending : पेट्रोल के बाद अब डीजल में भी एथेनॉल ब्लेंडिंग की तैयारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार डीजल में जल्द 5 फीसदी एथेनॉल मिलाने जा रही है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने बताया कि अब डीजल में भी एथेनॉल मिलाया जाएगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक डीजल में 5 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग की तैयारी है। सूत्रों की कहना है कि इस मुद्दे पर पिछले सप्ताह PMO और संबंधित मंत्रालयों की बैठक हुई थी।