Get App

अगले 20 साल सिर्फ Navi के लिए, कभी नहीं सोचा था Flipkart बेचूंगा: सचिन बंसल

नावी के बारे बात करते हुए सचिन बंसल ने कहा कि नावी शब्द नेवीगेटर का शॉर्ट फॉर्म है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2021 पर 9:06 AM
अगले 20 साल सिर्फ Navi के लिए, कभी नहीं सोचा था Flipkart बेचूंगा: सचिन बंसल

अपने पहले वेंचर फ्लिपकार्ट (Flipkart) को छोड़ने के बाद सचिन बंसल ने दिसंबर 2018 में अपने दोस्त अंकित अग्रवाल के साथ मिलकर नावी टेक्नोलीज (Navi Technologies) की स्थापना की। नावी टेक के ऑफिस में आप सचिन बंसल को कंपनी के कर्मचारियों के साथ बिना किसी तड़क-भड़क या अलग केबिन के अपने लैपटॉप पर काम करते देख सकते हैं।

नावी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु के कोरामंगला के उसी इलाके में है, जहां 15 साल पहले कभी सचिन और बिन्नी बंसल ने फिल्पकार्ट की स्थापना की थी। बता दें कि फ्लिपकार्ट आगे चलकर देश की लीडिंग ई-कॉमर्स कंपनी बनी।  
 
मनी कंट्रोल से बात करते हुए सचिन ने कहा कि उन्होंने कभी भी इस बात की कल्पना नहीं की थी कि वो फ्लिपकार्ट को छोड़ देंगे। अब वे नावी को अगले दो दशक में देश का फाइनेंशियल सर्विसेज दिग्गज बनाने पर काम कर रहे हैं।

सचिन बंसल का कहना है कि कोई बैंक अकेले दम पर अरबों भारतीयों को सभी सेवाएं नहीं उपलब्ध करा सकता है। इस स्थति में नावी जैसी कंपनियों की जरूरत है। नावी लेंडिंग जनरल इंश्योरेंस, म्यूचुएल फंड, माइक्रो फाइनेसिंग के काम में हैं। इसके साथ यह यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए मंजूरी का भी इंतजार कर रही है। कंपनी ने माइक्रो फाइनेंस इंश्योरेंस और म्यूचुअल में कदम रखने के लिए कई अधिग्रहण किए हैं। कंपनी अपनी इन-हाउस बनाई गई नई टेक्नोलजी के दम पर एक बैंक भी बनाना चाहती है।

मनी कंट्रोल से इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि उनका बैंक परंपरागत बैंकों की तुलना में भिन्न होगा। उन्होंने इस बातचीत में ये भी कहा कि उनको फ्लिपकार्ट में बहुत कुछ सीखने को मिला और भारत आगे चलकर दुनिया की टैलेंट फैक्ट्री बनेगा। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि देश में डिजिटल टेक्नोलॉजी को तेजी से मंजूरी मिल रही है। देश में अब दूरदराज के इलाकों में भी डिजिटल सिग्नेचर के दम पर इन- होम लोन्स लिये जा सकते हैं। फिजिकल वर्क का स्थान पूरी तरह से डिजिटल वर्क लेता नजर आ रहा है। माइक्रो फाइनेंस में भी हम लोगों को भुगातन के लिए फोन पे और गूगल पे का उपयोग करते देख रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है।

नावी के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा कि नावी शब्द नेवीगेटर का शॉर्ट फॉर्म है। नावी के जरिए हम देश में आम लोगों के फाइनेंशियल नेवीगेटर बनना चाहते हैं। चूंकि फाइनेंशियल सर्विस काफी जटिल होती है, ऐसे में आपको एक रास्ता दिखाने वाले या नेवीगेटर की जरूरत होती है। नावी यही काम करेगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी का कारोबार धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। कंपनी के पास कुछ लाख ग्राहक हैं। अभी हम फ्लिपकार्ट का आकार हासिल करने से बहुत दूर हैं। हम अपने कारोबार के लिए इन-हाउस टेक्नोलॉजी डेवलप कर रहे हैं। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें