अपने पहले वेंचर फ्लिपकार्ट (Flipkart) को छोड़ने के बाद सचिन बंसल ने दिसंबर 2018 में अपने दोस्त अंकित अग्रवाल के साथ मिलकर नावी टेक्नोलीज (Navi Technologies) की स्थापना की। नावी टेक के ऑफिस में आप सचिन बंसल को कंपनी के कर्मचारियों के साथ बिना किसी तड़क-भड़क या अलग केबिन के अपने लैपटॉप पर काम करते देख सकते हैं।