Get App

RBI से दिसंबर में रेट कट की उम्मीद कम, मिडकैप आईटी कंपनियों में दिखेगी तेजी

आईटी सेक्टर पर शांतनु भार्गव ने कहा कि उम्मीद है कि अमेरिका में 2024 के चुनाव के बाद कंपनियों द्वारा आईटी पर किए जाने वाले खर्च में स्थिरता आएगी। उनका यह भी मानना है कि आगे हमें मिड कैप आईटी और लार्ज कैप आईटी कंपनियों के प्रदर्शन में अंतर दिखेगा। मिड टियर आईटी कंपनियां बढ़त हासिल करती नजर आएंगी। शांतनु ने कहा कि दिसंबर तक ब्याज दरों की कटौती में उम्मीद कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 7:09 PM
RBI से दिसंबर में रेट कट की उम्मीद कम, मिडकैप आईटी कंपनियों में दिखेगी तेजी
महंगाई कम होने के लिए मानसून का सामान्य रहना जरूरी है। लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून पर अलनीनो का प्रभाव ज्यादा दिखने की संभावना है। जिससे कृषि उत्पादन पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है

वैल्यूएशन के नजरिए से भारतीय बाजार महंगा बना हुआ ऐसे में अगर कॉरपोरेट अर्निंग, राजनैतिक स्थिरता या जियो पोलिटिकल मोर्चे से कोई निगेटिव खबर आती है तो बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। ये बातें वाटर फील्ड एडवाइजर के शांतनु भार्गव ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि इन वजहों से वो पूरे विश्वास के साथ यह कहने की स्थिति में नहीं है कि बाजार में इस साल के अंत तक 11 फीसदी का उछाल देखने को मिलेगा। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि शार्ट टर्म में बाजार के लिए भले ही कुछ दिक्कतें आ रही हों, लेकिन अगले 10 साल में भारतीय बाजार बहुत बड़े वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरेंगे।

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए शांतनु भार्गव ने कहा कि उम्मीद है कि अमेरिका में 2024 के चुनाव के बाद कंपनियों द्वारा आईटी पर किए जाने वाले खर्च में स्थिरता आएगी। उनका यह भी मानना है कि आगे हमें मिड कैप आईटी और लार्ज कैप आईटी कंपनियों के प्रदर्शन में अंतर दिखेगा। मिड टियर आईटी कंपनियां बढ़त हासिल करती नजर आएंगी।

Market outlook: 18700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, जानिए 16 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

दिसंबर तक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें