यूएस फेडरल रिजर्व (US Fed) ने बुधवार को ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया। इसे 5.25 - 5.5 फीसदी से घटाकर 4.75 - 5 फीसदी कर दिया गया है। आज 19 सितंबर को यूएस फेड के इस फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार पर मिलाजुला रहा। इस समय BSE सेंसेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 83,114.60 के लेवल पर है। दूसरी ओर, निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.070 फीसदी की बढ़त के साथ 25,389.75 के लेवल पर पहुंच गया है। हालांकि, निफ्टी मिडकैप औ स्मॉल कैप इंडेक्स में आज 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।
