Get App

Stocks Tips: अगले हफ्ते ये 3 शेयर बनाएंगे अमीर, एक्सपर्ट्स से जानें इनमें खरीदारी की रणनीति

मंथली F&O एक्सपायरी सेशन के दिन निफ्टी-50 मजबूती से बंद हुआ था। इससे अप्रैल सीरीज की शुरुआत शानदार रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस बीच एक्सपर्ट्स ने 3 स्टॉक्स की सिफारिश की, जिनमें सोमवार 1 अप्रैल को कारोबार शुरू होने पर तेजी देखने को मिल सकती हैं-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 30, 2024 पर 8:42 PM
Stocks Tips: अगले हफ्ते ये 3 शेयर बनाएंगे अमीर, एक्सपर्ट्स से जानें इनमें खरीदारी की रणनीति
Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस के शेयरों में लगातार 7वें दिन तेजी रही थी

Stocks Tips: मंथली F&O एक्सपायरी सेशन के दिन निफ्टी-50 मजबूती से बंद हुआ था। साथ ही रिकॉर्ड हाई लेवल से गिरते रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर चढ़ गया। इससे अप्रैल सीरीज की शानदार शुरुआत होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि जब तक इंडेक्स 22,300 से ऊपर रहेगा, आने वाले दिनों में इसके नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की संभावना है। वहीं नीचे की ओर से 22,000 के स्तर पर इसे मजबूत सपोर्ट है। 28 मार्च को निफ्टी 203 अंक बढ़कर 22,327 पर बंद हुआ था।

इस बीच, कोटक सिक्योरिटीज में फंडामेंटल और टेक्निकल रिसर्च के एग्जिक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट, श्रीकांत चौहान ने निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर ये तीनों शेयर काफी मजबूत दिख रहे हैं और सोमवार 1 अप्रैल को निवेशक इनपर ध्यान दे सकते हैं-

1. कैनरा बैंक (Canra Bank)

हालिया गिरावट के बाद यह शेयर एक ट्राएंगल फार्मेशन के साथ कंसॉलिडेशन के फेच में चला गया था। हालांकि अब इसने एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ अपने ट्राएंगल चार्ट पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा डेली चार्ट्स पर, इसने एक हायर बॉटम फॉर्मेशन है, जो इस शेयर में मौजूदा स्तर से आगे और तेजी का संकेत देता है। ऐसे में जबतक यह शेयर 560 रुपये के ऊपर बना हुआ है, तब तक पोजिशल ट्रेडर्स इसे लेकर पॉजिटिव रुख बनाए रख सकते और 620 रुपये के टारगेट प्राइस की तलाश कर सकते हैं। गुरुवार 28 मार्च को केनरा बैंक का शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 581 रुपये के भाव पर चला गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें