Get App

Experts views : कंसोलीडेशन जल्द ही पूरा होने की संभावना, निफ्टी निचले स्तरों से जोरदार उछाल के लिए तैयार

Nifty trend: निफ्टी आज 24,500 से 24,650 के दायरे में घूमता रहा। जब तक इंडेक्स मजूबती के साथ इस दायरे से ऊपर नहीं निकलता तब तक निकट अवधि में बाजार के साइडवेज रहने की संभावना है। 24,470 से नीचे टूटने पर निफ्टी में 200 से 250 अंकों का करेक्शन सकता है। जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 24,700- 24,750 पर रजिस्टेंस दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 5:26 PM
Experts views : कंसोलीडेशन जल्द ही पूरा होने की संभावना, निफ्टी निचले स्तरों से जोरदार उछाल के लिए तैयार
Market News: निफ्टी में आज एक और सुस्त कारोबारी सत्र देखने को मिला। यह आज 24,500 से 24,650 के दायरे में घूमता रहा

Stock markets : आज मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा। निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में ये 08 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बढ़त के साथ खुलने के बाद, बाजार सत्र के शुरुआती हिस्से में ऊपर जाने का असफल प्रयास करता दिखा। दिन के मध्य भाग की इंट्राडे कमजोरी के बाद कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में अच्छी रिकवरी आई और निफ्टी दिन के निचले स्तर से काफी सुधर कर सपाट बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक छोटी रेड कैंडल बनती दिखी। तकनीकी रूप से,यह पैटर्न एक बुलिश हैमर प्रकार के कैंडल पैटर्न जैसा दिखता है। आम तौर पर अच्छे करेक्शन के बाद बुलिश हैमर का बनना ऊपर की ओर आने वाले ट्रेंड रिवर्सल का संकेत होता है।

डेली टाइम फ्रेम चार्ट के मुताबिक हायर टॉप और बॉटम जैसे बुलिश पैटर्न बनने की प्रक्रिया में हैं और वर्तमान कमजोरी इस क्रम के नए हायर बॉटम फॉर्मेशन के अनुरूप हो सकती है। इसलिए यहां से ऊपर की ओर का एक उछाल हायर बॉटम रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि कर सकता है।

निफ्टी में निकट अवधि में अपट्रेंड बरकरार रहने की संभावना है। वर्तमान कंसोलीडेशन या मामूली करेक्शन जल्द ही पूरा होने की संभावना है और बाजार निचले स्तरों से एक मजबूत उछाल के लिए तैयार है। निफ्टी के लिए अगला ओवरहेड रजिस्टेंस 24850-24900 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसके लिए तत्काल सपोर्ट 24500 पर दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें