Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

IREDA पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 184 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 203 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Steel Stripes पर Emkay Global के कपिल शाह ने 250 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 275 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 1:39 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
NCC Limited पर पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे ने 240 रुपये के लेवल पर 260 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, Emkay Global के कपिल शाह और कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY IREDA

आशीष कयाल ने इसमें 184 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 203 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 179 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें