Get App

शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 4 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई

Ramco Cements पर Finberg Management की मधु बंसल ने 971 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1055 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Trent पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 7175 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 7500 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 12:08 PM
शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 4 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई
Tube Investments पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने 3621 रुपये के लेवल पर 3850 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Finberg Management की मधु बंसल, SAMCO Securities के ओम मेहरा और Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 0.11% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 3.3% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर शिल्पा राउत के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ramco Cements

मधु बंसल ने इसमें 971 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1055 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 945 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें