सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया, SSJ Finance के विरल छेड़ा और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स खरीदारी करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY RCF
जतिन गेडिया ने इसमें 134 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 147 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 129 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY FACT
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 648 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 720 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 620 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY CDSL
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 1791 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1760 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1880 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Exide
जतिन गेडिया ने इसमें 310 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 329 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 305 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Adani Ports
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 1374 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1500 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1320 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Brigade Enterpriese
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 963 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 945 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 998 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Poonawala Fincorp
जतिन गेडिया ने इसमें 478 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 529 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 465 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY IRCTC
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 963 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1050 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 900 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY FirstSource
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 199 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 195 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 215 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।