हफ्ते के पहले दिन उतार-चढ़ाव के बाद बाजार फ्लैट बंद हुआ। बाजार में आज बायोकॉन, पीएफसी, पावर ग्रिड, ओरैकल फाइनेंशियल और आरईसी के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एशियन पेंट्स, यूपीएल, आरती इंडस्ट्रीज, ब्रिटानिया और अतुल लिमिटेड के स्टॉक्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं अरबिंदो फार्मा, नवीन फ्लोरीन, जेएसपीएल, इप्का लैब्स और आरबीएल बैंक पर लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। जबकि इंफो एज, मण्पुरम फाइनेंस, एमआरएफ, एबीबी इंडिया और युनाइटेड स्पिरिट्स पर शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसआरएफ, एचसीएल टेक, जेएसपीएल और टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
