सनातन टेक्सटाइल्स (Sanathan Textiles) का शेयर 27 दिसंबर को डबल डिजिट प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी के IPO को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है। इक्विटी मार्केट में कमजोरी के बावजूद कंपनी के IPO की अच्छीखासी मांग रही। पॉलिस्टर और कॉटन यार्न मैन्युफैक्चरर कंपनी के इस पहले पब्लिक इश्यू को 19-23 दिसंबर के दौरान 35.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।