Get App

Experts views : बाजार में  गिरावट का नया दौर शुरू होने का संकेत, "उछाल पर बिकवाली" की रणनीति करेगी काम

Market trend: बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में मिड और स्मॉल-कैप शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा। कमजोर प्री-रिजल्ट अपडेट के कारण रियल्टी सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। जबकि बैंकों को असेट क्वालिटी में तनाव के कारण नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा, बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद से मार्केट सेंटीमेंट खराब हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 6:17 PM
Experts views : बाजार में  गिरावट का नया दौर शुरू होने का संकेत, "उछाल पर बिकवाली" की रणनीति करेगी काम
Market cues : रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। यह गिरावट एक संक्षिप्त कंसोलीडेशन फेज के बाद निगेटिव ट्रेंड की बहाली का संकेत है

Market views : 21 जनवरी को सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांक कमजोर रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी आज 23,000 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,235.08 अंक या 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 75,838.36 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 320.10 अंक या 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 23,024.65 पर बंद हुआ है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार में आज काफी गिरावट देखने को मिली। बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ गई। डोनॉल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के दिन पड़ोसी देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। इससे ग्लोबल बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई। तीसरी तिमाही के नतीजों में कमजोर रिकवरी के साथ ही रुपये में गिरावट के चलते एफआईआई की तरफ से बिकवाली बढ़ने की संभावना दिख रही है।

बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में मिड और स्मॉल-कैप शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा। कमजोर प्री-रिजल्ट अपडेट के कारण रियल्टी सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। जबकि बैंकों को असेट क्वालिटी में तनाव के कारण नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा, बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद से मार्केट सेंटीमेंट खराब हो रहा है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि एफआईआई की लगातार हो रही बिकवाली,ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता और कई कंपनियों के उम्मीद से कमज़ोर तिमाही नतीजों के कारण निफ्टी में भारी गिरावट आई और यह 320 अंक गिरकर 23,025 के स्तर (-1.4 फीसदी) पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली का भारी दबाव देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें