14 नवंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,550 के नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 पर और निफ्टी 26.30 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532.70 पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि आज घरेलू बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला, लेकिन दिन के निचले स्तर से कुछ मजबूती देखने को मिली। लेकिन एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इससे चिंता बनी हुई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि बिकवाली की मात्रा कम हो रही है। एशियाई बाजारों में भी मिलेजुले सेंटीमेंट देखने को मिल रहे हैं। निवेशक इस समय अमेरिकी नीतियों में संभावित बदलाव के नफे और नुकसान का अंदाजा लगा रहे हैं।