Experts views : बाजार पर तेजी का नजरिया कायम, "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति करेगी काम

बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और एक बड़े इवेंट वाला सत्र होने के बावजूद दिन का अंत लगभग रहा। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा। एमपीसी की बैठक के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक थे। इसके चलते बाजार में कोई खास प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी लगातार इन्वर्टेड हेड-एंड-शोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट के ऊपर बना हुआ है, जो बाजार की मजबूती को दर्शाता है

RBI क्रेडिट पॉलिसी के बाद बाजार सीमित दायरे में रहा। आज बाजार की 5 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गयाष सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 57 प्वाइंट गिरकर 81 हजार 709 पर और निफ्टी 31 प्वाइंट गिरकर 24 हजार 678 पर बंद हुआ। हालांकि आज के बाजार में मिडकैप और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। आज सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट तो वहीं निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी लगातार इन्वर्टेड हेड-एंड-शोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट के ऊपर बना हुआ है, जो बाजार की मजबूती को दर्शाता है। ऐसी स्थिति में,गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाना समझदारी भरा लगता है। खासकर जब शॉर्ट टर्म में निफ्टी के 25,500 की ओर ऊपर बढ़ने की संभावना बनी हुई है तब यही रणनीति सबसे बेहतर नजर आ रही है। हालांकि, तेज उछाल के बाद अब मामूली गिरावट संभव है। इस गिरावट में खरीदारी के लिए अच्छे शेयरों में नजर बनाए रहें।

ग्रोथ को लेकर चिंता नहीं, अगली तिमाही से इकोनॉमी पकड़ेगी रफ्तार- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और एक बड़े इवेंट वाला सत्र होने के बावजूद दिन का अंत लगभग रहा। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा। एमपीसी की बैठक के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक थे। इसके चलते बाजार में कोई खास प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली। मेटलऔर ऑटो शेयरों में बढ़त के साथ सेक्टोरल रुझान मिलेजुले रहे। आईटी, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर में मंदी रही। ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में मजबूती जारी रही।

अजीत ने आगे कहा कि बाजार पर उनका तेजी का नजरिया कायम है। उनकी चुनिंदा स्टॉक पर फोकस करने और "गिरावट पर खरीद" की रणनीति अपनाने की सलाह है। उनका मानना है कि बैंकिंग और आईटी जैसे अहम सेक्टरों से अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखने की संभावना है। इसके अलावा दूसरे सक्टरों के क्वालिटी शेयरों में भी तेजी की उम्मीद है। उनका ये भी कहना है कि इस समय मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में भी कमाई के मौके हैं। उनकी मिड और स्मॉल कैप के चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर फोकस करने की सलाह है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।