Stock market : 17 अप्रैल को खत्म हुए छोटे कारोबारी हफ्ते के दौरान घरेलू बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला। स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसे उत्पादों को छूट दिए जाने के साथ ही अमेरिका द्वारा रिसीप्रोकल टैरिफ में रोक लगाए जाने के बाद बाजार में तेजी आई। एफआईआई की तरफ से हो रहे निवेश और सामान्य से बेहतर मानसून के पूर्वानुमान ने भी बाजार को सहारा दिया। इसके चलते दूसरी उभरते बाजारों की तुलना में भारतीय बाजारों के प्रदर्शन बेहतर रहा। इस सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप, मिड-कैप और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सों में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है। इस अवधि में बीएसई सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत बढ़कर 78,553.20 पर और निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ।