Market views: 14 जनवरी को भारतीय इक्विटी बाजार तेजी के रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी 23,150 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 76,499.63 पर और निफ्टी 90.10 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 23,176.05 पर बंद हुआ। कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्स सीमित दायरे में घूमते नजर आए। निफ्टी 90 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 157 अंक ऊपर रहा। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई।जबकि आईटी इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट आई और ये करीब 2 फीसदी गिरा।
