Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 4 फरवरी को मजबूत नोट पर बंद हुए। निफ्टी आज 23700 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,397.07 अंक या 1.81 फीसदी बढ़कर 78,583.81 पर और निफ्टी 378.20 अंक या 1.62 फीसदी बढ़कर 23,739.25 पर बंद हुआ। कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्सों में जोरदार उछाल देखने को मिला। लगभग सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। गैप-अप ओपनिंग के बाद,बाजार ने 23,500/77800 के रजिस्टेंस जोन को सफलतापूर्वक पार कर लिया और ब्रेकआउट के बाद तेजी बढ़ गई। इसके अलावा डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर एक अपट्रेंड कॉन्टिन्युएशन फॉर्मेशन वर्तमान स्तरों से आगे और तेजी आने का संकेत दे रहा है।
