Get App

Experts views : 23300 के ऊपर जाने पर निफ्टी में बढ़ेगी तेजी, 23000 पर दिख रहा तत्काल सपोर्ट

Nifty trend:दो दिनों की कमजोरी को दरकिनार करते हुए निफ्टी ऊपर चढ़ता दिखा। हालांकि, सेंटीमेंट में थोड़ा सुधार हुआ है,लेकिन कुल मिलाकर कमजोरी बनी रहने की संभावना है क्योंकि निफ्टी 21 ईएमए से नीचे बना हुआ है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 23,000 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। इस स्तर से नीचे गिरने पर बाजार में घबराहट पैदा हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 6:55 PM
Experts views : 23300 के ऊपर जाने पर निफ्टी में बढ़ेगी तेजी, 23000 पर दिख रहा तत्काल सपोर्ट
आगामी केंद्रीय बजट से जुड़ी उम्मीदों के दम पर भारतीय बाजार ने मजबूती दिखाई है। आगामी बजट में उपभोग और रोजगार सृजन पर फोकस रहने की उम्मीद

Stock market : 29 जनवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,150 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 631.55 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 76,532.96 पर और निफ्टी 205.85 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 23,163.10 पर बंद हुआ। उतार -चढ़ाव के बावजूद बाजार में तेजी जारी रही। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला,लेकिन धीरे-धीरे मजबूती आई और निफ्टी अंत में दिन के उच्चतम स्तर 23,163.10 के करीब बंद हुआ। आज अधिकांश सेक्टरों ने रिकवरी में योगदान दिया। रियल्टी,आईटी और एनर्जी में सबसे ज्यादा तेजी रही। हालांकि आज के कारोबारी सत्र का मुख्य आकर्षण मिड और स्मॉलकैप में मजबूत उछाल रहा। ये दोनों इंडेक्स 2.3 फीसदी और 3.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि आगे की चाल की बात करें तो गुरुवार के शुरुआती कारोबार में यूएस फेड मीटिंग के नतीजों पर प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। उसके बाद जनवरी डेरिवेटिव एक्सपायरी पर भी फोकस रहेगा। बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी अस्थिर परिस्थितियों के बीच सुधर रहा है और 23,300 (20 डीईएमए) के अपने अहम रेजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है। इस स्तर से ऊपर की एक निर्णायक क्लोजिंग से रिकवरी बढ़ सकती है। वहीं, ऐसा न हो पाने पर मुनाफाखोरी आ सकती है। मौजूदा उछाल को देखते हुए,ट्रेडरों को सतर्क रुख बनाए रखना चाहिए और हेज्ड पोजीशन को प्राथमिकता देनी चाहिए।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि दो दिनों की कमजोरी को दरकिनार करते हुए निफ्टी ऊपर चढ़ता दिखा। हालांकि, सेंटीमेंट में थोड़ा सुधार हुआ है,लेकिन कुल मिलाकर कमजोरी बनी रहने की संभावना है क्योंकि निफ्टी 21 ईएमए से नीचे बना हुआ है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 23,000 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। इस स्तर से नीचे गिरने पर बाजार में घबराहट पैदा हो सकती है। हालांकि 23200 से ऊपर जाने पर निफ्टी में और तेजी आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें