Stock market : 29 जनवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,150 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 631.55 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 76,532.96 पर और निफ्टी 205.85 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 23,163.10 पर बंद हुआ। उतार -चढ़ाव के बावजूद बाजार में तेजी जारी रही। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला,लेकिन धीरे-धीरे मजबूती आई और निफ्टी अंत में दिन के उच्चतम स्तर 23,163.10 के करीब बंद हुआ। आज अधिकांश सेक्टरों ने रिकवरी में योगदान दिया। रियल्टी,आईटी और एनर्जी में सबसे ज्यादा तेजी रही। हालांकि आज के कारोबारी सत्र का मुख्य आकर्षण मिड और स्मॉलकैप में मजबूत उछाल रहा। ये दोनों इंडेक्स 2.3 फीसदी और 3.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।
