Market views: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने 13 जनवरी को लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रखी। इस गिरावट में सभी सेक्टरों में बिकवाली आई। कच्चे तेल की कीमतें 3 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं और वैश्विक बाजारों में कमजोरी रही। निवेशकों की 2025 में अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है। इसका असर आज बाजार पर दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,048.90 अंक या 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 76,330.01 पर और निफ्टी 345.55 अंक या 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 23,085.95 पर बंद हुआ है। आज की गिरावट में निवेशकों की लगभग 12.39 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 429.67 लाख करोड़ रुपये से घटकर 417.28 लाख करोड़ रुपये रह गया।
