Get App

Exxaro Tiles में 9% की दमदार रैली, 15MW सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए फंड जुटाने की है तैयारी

Exxaro Tiles share price: एक्सारो टाइल्स के शेयरों का 52-वीक हाई 12.40 रुपये और 52-वीक लो 7.60 रुपये है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही कंपनी के शेयर करीब 15 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 4:17 PM
Exxaro Tiles में 9% की दमदार रैली, 15MW सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए फंड जुटाने की है तैयारी
एक्सारो टाइल्स लिमिटेड के शेयरों में आज 15 जनवरी को 9 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखी गई।

Exxaro Tiles share: एक्सारो टाइल्स लिमिटेड के शेयरों में आज 15 जनवरी को 9 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 9.05 फीसदी की बढ़त के साथ 9.76 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड की बैठक 08 फरवरी 2025 को होगी, जिसमें 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए कंपनी की आय को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी फंड जुटाने की योजना भी बना रही है। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 436.67 करोड़ रुपये हो गया है।

Exxaro Tiles जुटाएगी फंड

एक्सारो टाइल्स ने कहा कि वह इस बैठक में 15 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए फंड जुटाने के तरीके पर भी फैसला लेगी, जिसे बोर्ड ने 28 मई 2024 को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य ग्रीन एनर्जी के माध्यम से तलोद (10 मेगावाट) और पादरा (5 मेगावाट) में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना है। कैप्टिव कंजप्शन के लिए सोलर पावर प्लांट के आने से कंपनी के लिए वार्षिक बिजली खर्च में काफी कमी आने की उम्मीद है, जिससे मुनाफे को बढ़ावा मिलने और गैस पर निर्भरता कम होने की उम्मीद है।

Exxaro Tiles का कारोबार और शेयरों का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें