Rupee Vs Dollar: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत मिलने के बाद विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपया आज अपने निचले स्तर से उबरता नजर आया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे मजबूत होकर 83.33 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि US FED ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है । यूएस फेड ने ब्याज दरें 5.25-5.50% की रेंज में बरकरार रखा है। साथ ही US FED ने 2024 में 3 बार दरें घटाने का संकेत दिए है। पॉवेल ने कहा है कि महंगाई में कमी लेकिन अभी भी ऊपरी स्तर पर है।
