Federal Bank Shares: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल बैंकिंग स्टॉक फेडरल बैंक के शेयरों की चमक में जोरदार इजाफा हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद शेयर संभले तो रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई पहले ₹216.90 था और आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2.93% उछलकर ₹219.35 के नई हाई पर पहुंच गया था। हालांकि कारोबार की शुरुआत में यह बिकवाली के माहौल में 0.73 टूटकर ₹211.55 तक आ गया था। दिन के आखिरी में आज यह 2.65% के उछाल के साथ ₹218.75 पर बंद हुआ है।