Get App

Federal Bank Shares: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर, बैंक की इस योजना पर चहके निवेशक

Federal Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर और रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक की एक योजना पर इसके शेयर रॉकेट बन गए। शुरुआत में मुनाफावसूली का दबाव जरूर दिखा लेकिन फिर यह संभल गया और नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। जानिए बैंक की योजना क्या है जिसने शेयरों को रॉकेट बना दिया और इसकी कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 3:49 PM
Federal Bank Shares: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर, बैंक की इस योजना पर चहके निवेशक
Federal Bank के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही बेहतर रही। जनवरी-मार्च 2025 में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.7% उछलकर ₹1030.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Federal Bank Shares: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल बैंकिंग स्टॉक फेडरल बैंक के शेयरों की चमक में जोरदार इजाफा हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद शेयर संभले तो रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई पहले ₹216.90 था और आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2.93% उछलकर ₹219.35 के नई हाई पर पहुंच गया था। हालांकि कारोबार की शुरुआत में यह बिकवाली के माहौल में 0.73 टूटकर ₹211.55 तक आ गया था। दिन के आखिरी में आज यह 2.65% के उछाल के साथ ₹218.75 पर बंद हुआ है।

इसके शेयरों को ₹6000 करोड़ का फंड जुटाने की योजना से सपोर्ट मिला है जिसे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी इसे शेयरहोल्डर्स और नियामकीय मंजूरी का इंतजार है। रेखा झुनझुनवाला की बात करें तो उनके पास इसके 3,45,30,060 शेयर हैं जो बैंक की 1.42% इक्विटी होल्डिंग के बराबर है।

क्या है Federal Bank की योजना?

फेडरल बैंक के बोर्ड ने इक्विटी और डेट, दोनों तरीके से कुल ₹6000 करोड़ तक का फंड जुटाने की मंजूरी दी है। इक्विटी को लेकर बात करें तो फेडरल बैंक की योजना राइट्स इश्यू, प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट, FPOs, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), ग्लोबल डिपॉजिट रिसीट्स (GDRs), अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) या फॉरेन करेंसी कंवर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) के जरिए या इनमें से कुछ विकल्पों या सभी को मिलाकर फंड जुटाने की है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें