Credit Cards

Federal Bank Shares: बाजार खुलते ही 5% से अधिक गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, जानें कारण

Federal Bank Shares: बैंक के तिमाही नतीजों में ग्रॉस एनपीए 1.84% से बढ़कर 1.91% और नेट एनपीए 0.44% से बढ़कर 0.48% पर पहुंच गया। स्लिपेज में 58% की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो 417 करोड़ रुपये से बढ़कर 658 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसमें सबसे बड़ा योगदान एग्रीकल्चर लोन बुक का रहा, जहां स्लिपेज 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
Federal Bank Shares: इनवेस्टेक ने फेडरल बैंक के शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है

Federal Bank Shares: फेडरल बैंक के शेयरों में आज 4 अगस्त को तगड़ी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 5 फीसदी से अधिक टूटकर 185.11 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। बैंक के जून तिमाही नतीजों में बढ़ते एनपीए, ऊंचे क्रेडिट कॉस्ट और स्लिपेज में तेज बढ़ोतरी ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर की रेटिंग को 'Buy' से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है और टारगेट प्राइस को भी 220 रुपये से घटाकर 195 रुपये कर दिया।

बैंक के तिमाही नतीजों में ग्रॉस एनपीए 1.84% से बढ़कर 1.91% और नेट एनपीए 0.44% से बढ़कर 0.48% पर पहुंच गया। स्लिपेज में 58% की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो 417 करोड़ रुपये से बढ़कर 658 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसमें सबसे बड़ा योगदान एग्रीकल्चर लोन बुक का रहा, जहां स्लिपेज 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गया। बिजनेस बैंकिंग में भी स्लिपेज 77 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 24% अधिक है।

बढ़ते स्लिपेज और तनाव के कारण बैंक का क्रेडिट कॉस्ट 38 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 65 बेसिस प्वाइंट्स हो गया है। हालांकि, बैंक के मैनजेमेंट का मानना है कि मई महीने में MFI बुक का तनाव ने अपने पीक को छू लिया और अब उसमें कमी आ रही है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी दबाव में रहा और यह जून तिमाही में घटकर 2.94% रह गया, जो इससे पहले मार्च तिमाही में 3.12% था।


रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) भी घटकर 1% रह गया है, जबकि पिछले साल यह 1.27% था। बैंक मैनेजमेंट का कहना है कि यह निचला स्तर नहीं है, लेकिन इसके आसपास ही बना रह सकता है।

नोमुरा का क्या है कहना?

नोमुरा ने फेडरल बैंक के वित्त वर्ष 2026 से 2028 तक के अनुमानित अर्निंग प्रति शेयर (EPS) में 11% से 13% की कटौती की है और बताया है कि बैंक का रिटर्न प्रोफाइल निकट भविष्य में दबाव में रह सकता है। नोमुरा के मुताबिक, FY27 के अनुमानित बुक वैल्यू के हिसाब से स्टॉक का वैल्यूएशन सीमित अपसाइड दिखाता है।

बाकी ब्रोकरेज फर्मों का क्या है कहना?

हालांकि, इनवेस्टेक ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को 245 रुपये से घटाकर 220 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि बैंक का EPS वित्त वर्ष 2026 से 2028 के बीच 21% CAGR से बढ़ सकता है।

IIFL ने भी फेडरल बैंक के शेयर का टारगेट 214 रुपये से घटाकर 205 रुपये कर दिया है लेकिन स्टॉक पर ‘Buy’ की रेटिंग जारी रखी है। उसका मानना है कि बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) FY26 में 1% से नीचे जा सकता है, लेकिन धीरे-धीरे इसमें सुधार होगा।

सुबह 9.45 बजे तक, फेडरल बैंक के शेयरों ने निचले स्तर से काफी रिकवरी कर ली थी और करीब 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 194.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब -9.53 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Market today : जब तक निफ्टी 25000 से नीचे बना रहेगा, तब तक कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।