Fermenta Biotech Share Price : Fermenta Biotech के शेयरों में शुक्रवार (2 सितंबर) को जबर्दस्त उछाल आया। सुबह में कंपनी के शेयर 185 रुपये पर खुले। फिर, उसमें लगातार तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:24 बजे कंपनी का शेयर करीब 13 फीसदी के उछाल के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गया।