Fertiliser Stocks: फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों में आज 19 अगस्त को शानदार तेजी देखने को मिली। इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह चीन से मिले एक बड़े आश्वासन को माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत की तीन मुख्य चिंताओं को दूर करने का भरोसा दिया है। इनमें फर्टिलाइजर्स, रेयर-अर्थ मैग्नेट्स और टनल बोरिंग मशीन से जुड़ी चिंतएं शामिल हैं। वांग यी करीब तीन सालों के बाद भारत दौरे पर आए हैं।
