FIIs trend : भारतीय बाजारों में FIIs की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो रही है। ये सच है की बिकवाली कम हो रही है। सवाल यह है की खरीदारी का दौर कब शुरू होगा! FIIs के एक्शन की पूरी तस्वीर पर नजर डालें तो साफ होता है कि FIIs की 'कभी हां कभी ना' का दौर जारी है। इनकी तरफ से अक्तूबर में 1.14 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। वहीं,नवंबर में FIIs ने भारतीय बाजारों में 46000 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। जबकि दिसबंर में अभी तक इनकी तरफ से 4100 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई है।
