Get App

FII trend : भारतीय बाजारों में FIIs की 'कभी हां कभी ना' , जानिए कहां रहे बुलिश और कहां की बिकवाली

FIIs trend : दिसंबर महीने में FIIs ने फाइनेंशियल, IT और रियल एस्टेट में खरीदारी की है। हालांकि पिछले 3 महीने से FIIs की लगातार चल रही बिकवाली में,FMCG, ऑटो,ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 1:31 PM
FII trend : भारतीय बाजारों में FIIs की 'कभी हां कभी ना' , जानिए कहां रहे बुलिश और कहां की बिकवाली
ऑटो सेक्टर में FIIs की तरफ से अक्टूबर में 10440 करोड़ रुपए की बिकवाली नजर आई है। वहीं, नवंबर में FIIs ने ऑटो सेक्टर सेक्टर में 7464 करोड़ रुपए की बिकवाली की है

FIIs trend : भारतीय बाजारों में FIIs की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो रही है। ये सच है की बिकवाली कम हो रही है। सवाल यह है की खरीदारी का दौर कब शुरू होगा! FIIs के एक्शन की पूरी तस्वीर पर नजर डालें तो साफ होता है कि FIIs की 'कभी हां कभी ना' का दौर जारी है। इनकी तरफ से अक्तूबर में 1.14 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। वहीं,नवंबर में FIIs ने भारतीय बाजारों में 46000 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। जबकि दिसबंर में अभी तक इनकी तरफ से 4100 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई है।

दिसंबर महीने में FIIs कहां बुलिश

दिसंबर महीने में FIIs ने फाइनेंशियल, IT और रियल एस्टेट में खरीदारी की है। हालांकि पिछले 3 महीने से FIIs की लगातार चल रही बिकवाली में,FMCG, ऑटो,ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। वहीं, पिछले दो महीनों से FIIs फाइनेंशियल शेयरों पर ज्यादा मेहरबान हैं। अक्तूबर महीने में फाइनेंशियल शेयरों में 26,139 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी। लेकिन नवंबर में इन शेयरों में 2505 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई। वहीं, दिसंबर में अब तक फाइनेंशियल शेयरों में 7424 करोड़ रुपए की खरीदारी हो चुकी है।

IT: पिछले 2 महीने से FIIs मेहरबान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें