Get App

शेयर बाजार में उलट गया खेल, अब FII रोज कर रहे खरीदारी, घरेलू निवेशक बन गए हैं बिकवाल

FII vs DII: FII ने लगातार 8वें दिन शेयर बाजार में भारी खरीदारी की, जबकि DII मुनाफावसूली में जुटे रहे। ₹8,250 करोड़ के इनफ्लो से विदेशी निवेशक फिर से बुलिश दिख रहे हैं। आइए जानते हैं इसकी वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 10:11 PM
शेयर बाजार में उलट गया खेल, अब FII रोज कर रहे खरीदारी, घरेलू निवेशक बन गए हैं बिकवाल
24 अप्रैल को FII ने कुल ₹24,089 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹15,838 करोड़ के शेयर बेचे।

 

FII vs DII: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार आठवें सत्र में भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी जारी रखी, इस बार ₹8,250 करोड़ की शुद्ध खरीदारी के साथ। यह 27 मार्च के बाद सबसे बड़ा एक दिन का इनफ्लो रहा। इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मुनाफा वसूलते हुए ₹534 करोड़ के शेयर बेचे।

विदेशी निवेशक अब फिर से बुलिश

दिनभर के आंकड़ों के मुताबिक, FII ने कुल ₹24,089 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹15,838 करोड़ के शेयर बेचे। इसका मतलब कि उनका शुद्ध निवेश ₹8,250 करोड़ रहा। वहीं, DII की खरीद ₹13,452 करोड़ और बिक्री ₹13,986 करोड़ रही, जिससे वे ₹534 करोड़ के शुद्ध विक्रेता बने।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें