लगातार 38 कारोबारी सत्रों के बाद फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPIs) ने आखिरकार 25 नवंबर को खरीदारी का बटन दबाया। प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, 25 नवंबर को शेयर बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच विदेशी निवेशकों ने तकरीबन 10,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस इनफ्लो की मुख्य वजह MSCI (मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इनवेस्टमेंट) इंडेक्स में फेरबदल था। वोल्टास, ओबेरॉय रियल्टी, बीएसई, कल्याण ज्वैलर्स और अलकेम लैबोरेटरीज जैसे स्टॉक्स को 25 नवंबर को MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया, जबकि बाकी कंपनियों को MSCI के स्मॉल कैप इंडेक्स में जोड़ा गया।
