Get App

FIIs बने शुद्ध खरीदार, 2,952 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, DIIs ने की 3,540 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी

FIIs ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को लगातार आठवें सत्र के लिए अपनी खरीदारी का सिलसिला जारी रखा। कारोबारी सत्र के दौरान उन्होंने 2,952 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं 24 अप्रैल को शुद्ध बिकवाली करने के बाद DIIs ने भी 3,540 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 25 अप्रैल के कारोबारी सत्र के दौरान, DIIs ने 16,171 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,631 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 9:19 AM
FIIs बने शुद्ध खरीदार, 2,952 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, DIIs ने की 3,540 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट आशावादी बना हुआ है। लेकिन आगे चलकर एफपीआई फ्लो में उतार-चढ़ाव दिखने की उम्मीद है

विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को लगातार आठवें सत्र के लिए अपनी खरीदारी का सिलसिला जारी रखा। कारोबारी सत्र के दौरान उन्होंने 2,952 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 24 अप्रैल को शुद्ध बिकवाली करने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (Domestic institutional investors (DIIs) ने भी 3,540 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 25 अप्रैल के कारोबारी सत्र के दौरान, DIIs ने 16,171 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,631 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि FIIs ने 15,524 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,572 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस साल अब तक, FIIs ने 1.42 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की हैं। जबकि DIIs ने 2 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

बाजार के बंद होने पर, सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,212.53 पर बंद हुआ। निफ्टी 207.35 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,039.35 पर बंद हुआ।

इंडेक्सेस और शेयरों ने का कैसा रहा परफॉर्मेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें