FII Holdings changed over 1% in these stocks: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) सितंबर तिमाही में कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाई तो कुछ में ताबड़तोड़ बिकवाली की। निफ्टी 500 में शामिल कंपनियों में उनकी होल्डिंग कितनी बढ़ी और घटी, इसे लेकर ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों से खुलासा हुआ कि एफआईआईज ने दो कंपनियों में 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बढ़ाई है और तीन कंपनियों में हिस्सेदारी 1 फीसदी से अधिक हल्की की है। इस दौरान कुछ स्टॉक्स में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी अपनी होल्डिंग्स बढ़ाई है।
