Get App

FIIs ने 30 मई को 6,450 करोड़ के शेयर बेचे, DIIs ने 9,095 करोड़ की इक्विटी खरीदी, एक्सपर्ट ने कहा- जून में बाजार में रहेगा पॉजिटिव मोमेंटम

FIIs ने 30 मई को 6,450 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि DIIs ने 9,095 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी के साथ कैपिटल मार्केट को सपोर्ट देना जारी रखा। कारोबारी सत्र के दौरान, DIIs ने 20,673 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,577 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि FIIs ने 44,434 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 50,884 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस साल अब तक, FIIs 1,21,414 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि DIIs ने 2,75,264 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 31, 2025 पर 10:33 AM
FIIs ने 30 मई को 6,450 करोड़ के शेयर बेचे, DIIs ने 9,095 करोड़ की इक्विटी खरीदी, एक्सपर्ट ने कहा- जून में बाजार में रहेगा पॉजिटिव मोमेंटम
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा- हमें उम्मीद है कि मजबूत Q4 जीडीपी आंकड़ों, आरबीआई की दर में कटौती की उम्मीदों और लगातार इंस्टीट्यूशनल फ्लो के कारण जून में बाजार अपना पॉजिटिव मोमेंटम बनाए रखेंगे

FIIs & DIIs Buy-Sell Data: एनएसई के प्रोविजनल डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors (FIIs) ने 30 मई को 6,450 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (Domestic Institutional Investors (DIIs) ने 9,095 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी के साथ कैपिटल मार्केट को सपोर्ट देना जारी रखा। कारोबारी सत्र के दौरान, DIIs ने 20,673 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,577 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि FIIs ने 44,434 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 50,884 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस साल अब तक, FIIs 1,21,414 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं। जबकि DIIs ने 2,75,264 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

निफ्टी ने एक और सुस्ती वाले दिन का सामना किया। ये तंग, नैरो-रेंज वाले एक्शन का सीधा चौथा सत्र था। सतर्कतापूर्ण वैश्विक संकेतों और ब्रॉडर बेस्ड सेक्टोरल वीकनेस के बीच निफ्टी 0.3% गिरकर 24,751 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.22% तक नीचे गिरा। ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों में 0.1% की मामूली गिरावट आई। आईटी, मेटल और ऑटो सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें