Get App

वित्त मंत्रालय ने 20 मार्च को बुलाई पेमेंट बैंकों की बैठक, स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने पर हो सकती है चर्चा- सूत्र

पेमेंट बैंकों से जुड़ी इस बैखबर पर ज्यादा डिटेल्स देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने एक्सक्लूसिव सूत्रों के हवाले से कहा कि वित्त मंत्रालय ने पेमेंट बैंकों की 20 मार्च को बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई मुद्दों के साथ ही पेमेंट बैंकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने मुद्दे पर चर्चा किये जाने की संभवना है

Alok Priyadarshiअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 2:02 PM
वित्त मंत्रालय ने 20 मार्च को बुलाई पेमेंट बैंकों की बैठक, स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने पर हो सकती है चर्चा- सूत्र
इस समय देश में कुल 6 पेमेंट बैंक हैं। वहीं सरकार की तरफ से 2015 के बाद स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस नहीं जारी किया गया है

पेमेंट बैंकों के लिए इस महीने अच्छी खबर निकल कर सामने आ सकती है। पेमेंट बैंकों और वित्त मंत्रालय के बीच बैठक होने वाली है। वित्त मंत्रालय ने 20 मार्च को पेमेंट बैंकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेमेंट बैंकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। इसके साथ ही पेमेंट बैंकों की सरकार से की जाने वाली मांग पर भी बातचीत हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पेमेंट बैंकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि काफी दिनों से पेमेंट बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक के लाइसेंस की मांग कर रहे हैं।

स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने मुद्दे पर चर्चा संभव

इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने एक्सक्लूसिव सूत्रों के हवाले से कहा कि वित्त मंत्रालय-पेमेंट बैंक की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वित्त मंत्रालय ने पेमेंट बैंकों की 20 मार्च को बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई मुद्दों के साथ ही पेमेंट बैंकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने मुद्दे पर चर्चा संभव है।

 2015 के बाद नहीं मिला स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें