पेमेंट बैंकों के लिए इस महीने अच्छी खबर निकल कर सामने आ सकती है। पेमेंट बैंकों और वित्त मंत्रालय के बीच बैठक होने वाली है। वित्त मंत्रालय ने 20 मार्च को पेमेंट बैंकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेमेंट बैंकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। इसके साथ ही पेमेंट बैंकों की सरकार से की जाने वाली मांग पर भी बातचीत हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पेमेंट बैंकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि काफी दिनों से पेमेंट बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक के लाइसेंस की मांग कर रहे हैं।