Credit Cards

Fino Payments Bank बनेगा स्मॉल फाइनेंस बैंक? RBI के पास किया आवेदन

Fino Payments Bank News: घरेलू मार्केट में लिस्टेड फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) का ओहदा और बढ़ सकता है। फिनो पेमेंट्स बैंक ने केंद्रीय बैंक RBI के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के लिए आवेदन किया है। आरबीआई ने आज 8 जनवरी को इसकी जानकारी दी। जानिए पेमेंट्स बैंक ने कब इसके लिए आवेदन किया था और बोर्ड से इसकी मंजूरी कब मिली और शेयरों की क्या स्थिति है?

अपडेटेड Jan 08, 2024 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
Fino Payments Bank ने पिछले साल 5 दिसंबर को स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए RBI के पास आवेदन किया था। इसके बोर्ड ने इस प्रस्ताव के लिए पिछले साल 28 जुलाई 2023 को मंजूरी दी थी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Fino Payments Bank News: घरेलू मार्केट में लिस्टेड फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) का ओहदा और बढ़ सकता है। फिनो पेमेंट्स बैंक ने केंद्रीय बैंक RBI के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के लिए आवेदन किया है। आरबीआई ने आज 8 जनवरी को इसकी जानकारी दी। आरबीआई के बयान के मुताबिक दिसंबर 2023 तिमाही में उसे निजी सेक्टर में स्मॉल फाइनेंस बैंकों के ऑन टैप लाइसेंसिंग के दिशा-निर्देशों के तहत एक 05 दिसंबर 2019 को फिनो पेमेंट्स बैंक से एक आवेदन मिला था। यह पेमेंट बैंक घरेलू मार्केट में लिस्टेड है और आज बीएसई पर दिन के आखिरी में 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 291.05 रुपये के भाव (Fino Payments Bank Share Price) पर बंद हुआ है।

    Fino Payments Bank के बोर्ड ने 28 जुलाई को दी थी मंजूरी

    फिनो पेमेंट्स बैंक ने पिछले साल 5 दिसंबर को स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए RBI के पास आवेदन किया था। इसके बोर्ड ने इस प्रस्ताव के लिए पिछले साल 28 जुलाई 2023 को मंजूरी दी थी। पेमेंट्स बैंक ने कहा था कि ग्रुप कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग की संभावनाओं को तलाशने और इसके असर और बाकी विचारों को एवैल्यूएट करने के लिए एक समिति का गठन किया है। फिनो पेमेंट्स बैंक के मुताबिक नए ग्राहकों को जोड़ने पर इसका जोर लगातार बना हुआ है और इसका मुनाफा तेजी से बढ़ा है। सितंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.80 करोड़ रुपये से 41 फीसदी से अधिक उछलकर 19.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


    IPO ड्राफ्ट से पहले FirstCry के CEO ने धड़ाधड़ बेचे शेयर, अब इतनी रह गई हिस्सेदारी

    शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है?

    फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयरों की बात करें तो इसने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 195.65 रुपये पर था। इसके बाद पांच ही महीने में यह करीब 94 फीसदी उछलकर 23 अगस्त 2023 को 379 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई। इस हाई से फिलहाल यह 23 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।