Mamaearth के शेयर बेचकर Fireside ने कमाया 4500% मुनाफा, लेकिन लॉक-इन नियम के बावजूद बेचे कैसे?

मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) में फायरसाइड वेंचर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर 4500 फीसदी मुनाफा कमाया है। आईपीओ जब आया था तो फायरसाइड वेंचर्स ने इसके तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 324 रुपये के भाव पर 79.7 लाख शेयर बेचे थे। इसके बाद अब आज इसने संभवतः ब्लॉक डील के जरिए 352 रुपये के औसत भाव पर 62.9 लाख शेयरों की बिक्री है

अपडेटेड Dec 05, 2023 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में Mamaearth की पैरेंट कंपनी होनासा का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी उछल गया और वॉल्यूम ग्रोथ 27 फीसदी रही।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) में फायरसाइड वेंचर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर 4500 फीसदी मुनाफा कमाया है। IPO के ड्राफ्ट के मुताबिक फायरसाइड वेंचर्स ने मामाअर्थ के शेयर 7.33 रुपये के भाव पर खरीदे थे। आईपीओ जब आया था तो फायरसाइड वेंचर्स ने इसके तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 324 रुपये के भाव पर 79.7 लाख शेयर बेचे थे। इसके बाद अब आज इसने संभवतः ब्लॉक डील के जरिए 352 रुपये के औसत भाव पर 62.9 लाख शेयरों की बिक्री है। इस बिकवाली के बाद अब वेंचर कैपिटल फर्म की मामाअर्थ में 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है यानी इसके पास 1.81 करोड़ से अधिक शेयर हैं।

    Mamaearth में अभी और ब्लॉक डील के हैं आसार?

    फायरसाइड ने मामाअर्थ के शेयरों को बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाया है। अब ऐसे में सवाल है कि क्या इसमें अभी और ब्लॉक डील हो सकती है? बाजार नियामक सेबी के नियमों के मुताबिक लिस्टिंग के बाद कुछ समय तक भारी ब्लॉक डील की संभावना नहीं है। लेकिन फिर फायरसाइड ने शेयर बेचा कैसा? इसका जवाब है कि SEBI ICDR Regulations के रेगुलेशन 17 के मुताबिक कैटेगरी 1 के अल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड्स (AIFs) को छह महीने के लॉक-इन पीरियड से छूट मिली हुई है जिनके पास प्री-ऑफर शेयर कैपिटल का 20 फीसदी से कम हिस्सा है। फायरसाइड वेंचर्स फंड और स्टेलरिस वेंचर्स पार्टनर्स इसी कैटेगरी के तहत हैं। आज की बिक्री को छोड़ दें तो दोनों की मिलाकर मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी में 13.3 फीसदी हिस्सेदारी है।


    19% उछल गया Adani Green, ₹11341 लाख करोड़ के फंड ने भरी शेयरों में चाबी

    नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के हेड अभिलाष पगारिया के मुताबिक इसका शेयरों अधिक असर पड़ सकता है क्योंकि प्रमुख होल्डर्स के ऊपर लॉक-इन नहीं लगेगा। इसके अलावा एंप्लॉयीज कोटे के शेयरों पर भी कोई लॉक-इन नहीं है। वहीं प्रमोटर्स की बात करें तो उनके उनके लिए 18 महीने का लॉक-इन पीरियड है। इसके अलावा सिकोईया कैपिटल, सोफिना वेंचर्स और SCI Investments या Peak XV Partners पर 6 महीने का लॉक इन है।

    Sensex-Nify लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर, वैश्विक मार्केट में कमजोरी का झटका भी इन चार कारणों से फेल

    Mamaearth की कैसी है वित्तीय सेहत

    सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी उछल गया और वॉल्यूम ग्रोथ 27 फीसदी रही। रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 530 रुपये पर टारगेट प्राइस फिक्स किया था। जेफरीज के मुताबिक अगले तीन साल में होनासा 27 फीसदी की दर से बढ़ेगी। हालांकि इसमें निवेश के लिए अहम रिस्क की बात करें तो भारी कॉम्पटीशन, एग्रेसिव M&A और नए ब्रांड्स की तेजी से जुड़े रिस्क हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।