RBI MPC meet: निफ्टी FMCG इंडेक्स पर आज दबाव देखने को मिला है। RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने MPC के फैसले की जानकारी देते हुए अल नीनो प्रभाव के अनिश्चितता की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा कि भारत के मॉनसून पर अलनीनो के प्रभाव को लेकर अनिश्चतता बनी हुई है। उनके इस बयान के बाद FMCG के शेयरों में दबाव देखने को मिला। उन्होंने FMCG प्रोडक्ट में बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होने वाले शुगर, राइस और क्रूड ऑयल की कीमत को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आरबीआई को इस बात का अंदाजा नहीं है कि इनकी कीमतों का महंगाई पर क्या असर पड़ेगा।