F&O Exclusions: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक अहम खबर है। करीब 16 शेयरों में शुक्रवार 28 फरवरी से अब फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग नहीं होगी। इन सभी 16 स्टॉक्स को फरवरी सीरीज के खत्म होने के साथ ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से हटा दिया जाएगा। ये स्टॉक्स 27 फरवरी, गुरुवार के बाद इस सेगमेंट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे।