F&O Manual: Adani Group के स्टॉक्स में लौटी खरीदारी, लेकिन ट्रेडर्स का ऐसा दिख रहा रिस्पांस

F&O Manual: अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के (Adani Group Stocks) के लिए शुक्रवार का दिन रोलर कॉस्टर यानी भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इसके चलते इन शेयरों में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशंस लेने वाले ट्रेडर्स के लिए काफी मुश्किल दिन रहा। Adani Enterprises की बात करें तो शुरुआत में यह 35 फीसदी तक टूट गया था लेकिन बाजार बंद होने तक यह 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ

अपडेटेड Feb 04, 2023 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
Adani Enterprises शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में 35 फीसदी तक टूट गया था लेकिन बाजार बंद होने तक यह 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में तो शानदार 8 फीसदी की बढ़त रही। वहीं एसीसी 4 फीसदी से अधिक और अंबुजा सीमेंट्स 6 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    F&O Manual: अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के (Adani Group Stocks) के लिए शुक्रवार का दिन रोलर कॉस्टर यानी भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इसके चलते इन शेयरों में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशंस लेने वाले ट्रेडर्स के लिए काफी मुश्किल दिन रहा। Adani Enterprises की बात करें तो शुरुआत में यह 35 फीसदी तक टूट गया था लेकिन बाजार बंद होने तक यह 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में तो शानदार 8 फीसदी की बढ़त रही। वहीं एसीसी 4 फीसदी से अधिक और अंबुजा सीमेंट्स 6 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ। इन स्टॉक्स में F&O पोजिशंस की क्या स्थिति रही, इसे लेकर नीचे डिटेल्स में बताया जा रहा है।

    Adani Group Stocks में बिकवाली का कम हुआ दबाव, बॉन्ड्स में लौटी तेजी, इन वजहों से तैयार हुआ पॉजिटिव माहौल

    Adani Enterprises में ऐसा रहा ट्रेडर्स का रुझान


    अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को 35 फीसदी तक टूट गए थे और ट्रेडर्स ने खासतौर से कॉल राइटर्स ने अपनी पोजिशन को 1000 स्ट्राइक से 1100 स्ट्राइक पर शिफ्ट कर लिया था। हालांकि फिर तेज रिकवरी ने हड़बड़ी की स्थिति तैयार की। हालांकि पुट राइटर्स ने अपनी पोजिशन बरकरार रखी है और सबसे अधिक 1200 के स्ट्राइक पर नई राइटिंग हुई है। इसमें से एक हिस्सा तो ट्रेडर्स की हेजिंग के चलते है। दिन के आखिरी में सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग 1500 के स्ट्राइक पर दिखी। हालांकि स्टॉक के लिए ओवरऑल सेटअप कमजोर बनी रही।

    बार्स से ओपन इंटेरेस्ट में बदलाव का पता चलता है। लाल बार्स कॉल ऑप्शन के ओपन इंटेरेस्ट और हरे बार्स पुट ऑप्शन के ओपन इंटेरेस्ट को दिखाते हैं। बार्स से ओपन इंटेरेस्ट में बदलाव का पता चलता है। लाल बार्स कॉल ऑप्शन के ओपन इंटेरेस्ट और हरे बार्स पुट ऑप्शन के ओपन इंटेरेस्ट को दिखाते हैं।

     

    Adani Ports में ऐसा है हाल

    अडानी पोर्ट्स की बात करें तो ब्रोकरेज और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद इसके शेयरों की अच्छी खरीदारी हुई। इसके सभी स्ट्राइक्स पर पुट और कॉल की जमकर राइटिंग हुई।

    बार्स से ओपन इंटेरेस्ट में बदलाव का पता चलता है। लाल बार्स कॉल ऑप्शन के ओपन इंटेरेस्ट और हरे बार्स पुट ऑप्शन के ओपन इंटेरेस्ट को दिखाते हैं। बार्स से ओपन इंटेरेस्ट में बदलाव का पता चलता है। लाल बार्स कॉल ऑप्शन के ओपन इंटेरेस्ट और हरे बार्स पुट ऑप्शन के ओपन इंटेरेस्ट को दिखाते हैं।

    सबसे अधिक पुट राइटिंग 450 के स्ट्राइक और कॉल की 500 के स्ट्राइक पर हुई। डिलीवरी वॉल्यूम भी शुक्रवार को पिछले पांच दिनों के औसत की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा रहा यानी कि आगे पॉजिटिव माहौल दिख रहा है। ACC और Ambuja Cements की बात करें तो ट्रेडर्स ने अपनी पोजिशन को और ऊपर किया है।

    मेटल स्टॉक्स को लेकर दिख रहा क्रेज

    शुक्रवार को कारोबार के दौरान दिन स्टॉक्स में सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट दिखा, उसमें टाटा स्टील (Tata Steel) को लेकर शानदार क्रेज दिखा। एल्गोरिदम के हिसाब से काम करने वाली एडवाइजरी प्लेटफॉर्म Hedged के फाउंडर और सीईओ राहुल घोसे के मुताबिक शुक्रवार को इसके 36,96,000 कांट्रैक्ट्स बढ़े हैं और नियर टर्म में चार्ट पर यह बेहतर दिख रहा है। इसके अलावा टाटा स्टील अब चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाने की कगार पर है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 04, 2023 3:14 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।