Get App

F&O Manual: आंकड़ों से मिल रहे मिले-जुले संकेत, कल के कारोबार में बाजार में कंसोलीडेशन की उम्मीद

F&O Manual: इस सप्ताह के अंत में आने वाले आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के पहले बैंकिंग, फाइनेंशियल और अन्य रेट-सेंसिटिव शेयरों में तेज हलचल देखने को सकती है। आज के कारोबार में निफ्टी 0.32 फीसदी या 59.75 अंक बढ़कर 18593.85 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी इंडेक्स में आज 18600 और 18700 के स्तर पर पुट राइटिंग देखने को मिली है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 9:03 PM
F&O Manual: आंकड़ों से मिल रहे मिले-जुले संकेत, कल के कारोबार में बाजार में कंसोलीडेशन की उम्मीद
मणप्पुरम फाइनेंस में ओपन इंटरेस्ट में 3 फीसदी की छलांग के साथ शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। शॉर्ट बिल्ड-अप एक मंदी का संकेत है जो उच्च ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम के साथ स्टॉक की कीमत गिरने पर होता है

F&O Manual:अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। अमेरिकी डेट लिमिट पर अनिश्चितता के खत्म होने और यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़त पर विराम लगने की उम्मीद से बाजार को सपोर्ट मिला। इस सप्ताह के अंत में आने वाले आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के पहले बैंकिंग, फाइनेंशियल और अन्य रेट-सेंसिटिव शेयरों में तेज हलचल देखने को सकती है। आज के कारोबार में निफ्टी 0.32 फीसदी या 59.75 अंक बढ़कर 18593.85 के स्तर पर बंद हुआ है।

FMCG और IT शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, ऑटो, कैपिटल गुड्स, एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, फार्मा और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। ऑटो और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई है।

निफ्टी इंडेक्स में आज 18600 और 18700 के स्तर पर पुट राइटिंग देखने को मिली है। विश्लेषकों का कहना है कि 18700 का स्तर एक इन-द-मनी ऑप्शन बन गया है जो सप्ताह के लिए तेजी का संकेत दे रहा है।

हेज के फाउंडर और सीईओ राहुल घोष की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें