F&O Manual:अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। अमेरिकी डेट लिमिट पर अनिश्चितता के खत्म होने और यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़त पर विराम लगने की उम्मीद से बाजार को सपोर्ट मिला। इस सप्ताह के अंत में आने वाले आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के पहले बैंकिंग, फाइनेंशियल और अन्य रेट-सेंसिटिव शेयरों में तेज हलचल देखने को सकती है। आज के कारोबार में निफ्टी 0.32 फीसदी या 59.75 अंक बढ़कर 18593.85 के स्तर पर बंद हुआ है।