F&O Manual: मुनाफावसूली के होड़ के बीच 17 मई को भी बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है। ट्रेडर्स का कहना है कि निफ्टी-बैंक निफ्टी एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट हो रहे हैं। 12.20 बजे के आसपास निफ्टी 133.40 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 18145.85 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 43589.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लेकिन ब्रॉडर मार्केट तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।