Get App

F&O मैनुअल : निफ्टी सीमित दायरे में लगा रहा चक्कर, 18180 के स्तर पर मिला सपोर्ट

F&O Manual:निफ्टी अगले दो हफ्तों तक पॉजिटिव रुझान के साथ साइडवेज कारोबार करता दिख सकता है। उन्होंने आगे कहा कि डेरिवेटिव आंकड़ों से संकेत मिलता है कि इस मंथली क्लोजिंग के लिए शॉर्ट स्ट्रैडल 18300 के स्तर पर स्थितहै। इसके साथ ही 18500 की स्ट्राइक प्राइस पर कॉल राइटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। अगले दो हफ्ते तक निफ्टी के पॉजिटिव रुझान के साथ साइडवोज रहने के इस अनुमान की पुष्टि करता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 17, 2023 पर 1:14 PM
F&O मैनुअल : निफ्टी सीमित दायरे में लगा रहा चक्कर, 18180 के स्तर पर मिला सपोर्ट
F&O Manual:एक्साइड इंडस्ट्रीज और एस्कॉर्ट्स में आज भारी लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। लॉन्ग बिल्ड-अप तब होता है जब शेयर की कीमत और ओपन इंटरेस्ट एक साथ बढ़ते हैं। ये एक पॉजिटिव संकेत है

F&O Manual: मुनाफावसूली के होड़ के बीच 17 मई को भी बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है। ट्रेडर्स का कहना है कि निफ्टी-बैंक निफ्टी एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट हो रहे हैं। 12.20 बजे के आसपास निफ्टी 133.40 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 18145.85 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 43589.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लेकिन ब्रॉडर मार्केट तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

निफ्टी अगले दो हफ्तों तक रह सकता है साइडवेज

एल्गोरिथम आधारित कंसल्टेंसी फर्म हेज्ड के संस्थापक और सीईओ राहुल घोष का कहना है कि निफ्टी अगले दो हफ्तों तक पॉजिटिव रुझान के साथ साइडवेज कारोबार करता दिख सकता है। उन्होंने आगे कहा कि डेरिवेटिव आंकड़ों से संकेत मिलता है कि इस मंथली क्लोजिंग के लिए शॉर्ट स्ट्रैडल 18300 के स्तर पर स्थितहै। इसके साथ ही 18500 की स्ट्राइक प्राइस पर कॉल राइटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। अगले दो हफ्ते तक निफ्टी के पॉजिटिव रुझान के साथ साइडवोज रहने के इस अनुमान की पुष्टि करता है। मोमेंटम इंडीकेटर भी कंसोलीडेशन के संकेत दे रहे हैं। ये कंसोलीडेशन चल रही रैली के लिए एक बहुत ही स्वस्थ संकेत है। उम्मीद है कि निफ्टी तेजी के अगले चरण के पहले 18180 और 18400 के बीच कंसोलीडेट होता दिखेगा।

क्या कहते हैं ऑप्शन आंकड़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें