Get App

जबरदस्त पिटाई के बाद New Age Tech की उन कंपनियों को चुनें जिनके मैनेजमेंट में है दम: ताहेर बादशाह

फार्मा सेक्टर की चाल अब बदल गई है। अब फार्मा के सभी शेयर एक साथ नहीं चलते हैं। घरेलू फुटप्रिंट वाली फार्मा कंपनियों पर फोकस निवेशकों का फोकस रहना चाहिए। हॉस्पिटल शेयरों में भी पैसा बन सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2022 पर 2:10 PM
जबरदस्त पिटाई के बाद New Age Tech की उन कंपनियों को चुनें जिनके मैनेजमेंट में है दम: ताहेर बादशाह
इस समय भारतीय बाजार में वैल्यूएशन थोड़े महंगे नजर आ रहे हैं। अगर आगे ग्लोबल मार्केट में रिकवरी आती है तो इंडियन मार्केट का प्रीमियम थोड़ा कम हो सकता है

एक्सपायरी से पहले बाजार आज दौड़ता नजर आ रहा है।, निफ्टी 100 अंक ऊपर है। वहीं निफ्टी बैंक 250 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है और 43000 के पार निकल गया है। आज के कारोबार में तेल-गैस, IT और फाइनेंशियल शेयरों ने उड़ान भरी है। वहीं, मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम शेयर दबाव में हैं। सरकारी कंपनियों, फर्टिलाइजर और शुगर शेयरों में खरीदारी में भी खरीदारी है। इस माहौल में आज इन्वेस्को MF के CIO ताहेर बादशाह सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बाजार की आगे की चाल, दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।

अगले 2-3 तीन साल के नजरिए से बाजार का आउटलुक अच्छा

इस बातचीत में ताहेर बादशाह ने कहा कि पिछले 12 महीने में भारतीय बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसने एक तरह से दुनिया भर के बाजारों से अच्छा प्रदर्शन किया है। अगले 2-3 तीन साल के नजरिए से देखें को बाजार का आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है। हालांकि ग्लोबल दिक्कतों के के कारण शॉर्ट टर्म में बाजार में थोड़ा ठहराव दिख सकता है। इस अवधि में भारतीय बाजार में कंसॉलिडेशन दिख सकता है।

ग्लोबल मार्केट से जुड़ी कंपनियों में दिख रही वैल्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें