एक्सपायरी से पहले बाजार आज दौड़ता नजर आ रहा है।, निफ्टी 100 अंक ऊपर है। वहीं निफ्टी बैंक 250 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है और 43000 के पार निकल गया है। आज के कारोबार में तेल-गैस, IT और फाइनेंशियल शेयरों ने उड़ान भरी है। वहीं, मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम शेयर दबाव में हैं। सरकारी कंपनियों, फर्टिलाइजर और शुगर शेयरों में खरीदारी में भी खरीदारी है। इस माहौल में आज इन्वेस्को MF के CIO ताहेर बादशाह सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बाजार की आगे की चाल, दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।