Get App

पावर, रेलवे और डिफेंस सेक्टर पर रहेगा फोकस, मौजूदा वैल्युएशन पर भी कैपिटल गुड्स में बना सकते हैं पोजीशन : संजय सिन्हा

साइट्रस एडवाइजर्स के संजय सिन्हा ने कहा कि बाजार के नजरिए से अगला बड़ा इवेंट बजट होगा। संजय का मानना है कि इलेक्शन के बाद आने वाले बजट को सरकार अपने अगले पांच साल के एजेंडे को तय करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। संजय को कैपिटल गुड्स स्पेस की मल्टी नेशनल कंपनियां निवेश के लिहाज से अच्छी लग रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 5:10 PM
पावर, रेलवे और डिफेंस सेक्टर पर रहेगा फोकस, मौजूदा वैल्युएशन पर भी कैपिटल गुड्स में बना सकते हैं पोजीशन : संजय सिन्हा
संजय ने कहा कि बाजार में तेजी का माहौल है। हालांकि बाजार में बीच-बीच में करेक्शन आ सकता है

मार्केट में उठापटक के बीच साइट्रस एडवाइजर्स Citrus Advisors) के संस्थापक संजय सिन्हा का कहना है कि निवेशक पावर, रेलवे और डिफेंस स्टॉक पर फोकस कर सकते हैं। उनका कहना है कि आने वाले समय में कैपिटल गुड्स सेक्टर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। सीएनबीसी-आवाज़ से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा वैल्युएशन पर भी कैपिटल गुड्स बेहतर दिख रहा है। अभी भी कैपिटल गुड्स में पोजीशन बना सकते हैं। बताते चलें कि संजय सिन्हा को इक्विटी फंड मैनेजमेंट में लंबा अनुभव है। इन्होंने UTI AMC से अपने करियर की शुरुआत की। संजय UTI AMC से 16 वर्षों तक जुड़े रहे। ये L&T Mutual Fund के पूर्व CEO रह चुके हैं। संजय ने 2012 में साइट्रस एडवाइजर्स की स्थापना की।

बैलेंस बनाए रखते हुए वैल्यूएशन को देखकर ही इस मार्केट में रखें कदम

संजय ने कहा कि बाजार में तेजी का माहौल है। हालांकि बाजार में बीच-बीच में करेक्शन आ सकता है। बाजार ये मान कर चल रहा है कि आगामी चुनावों में एनडीए की बंपर वोटों से वापसी होगी। अगर हम बाजार पर नजर डालें तो पता चलता है कि उन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई हैं जिन पर सरकारी नीतियों का सबसे ज्यादा असर होता है। इससे लगता है बाजार में आमधारणा बीजेपी सरकार की वापसी की है। लेकिन ये बात ध्यान में रखें की राजनीति बड़ी ही अनिश्चित प्रकृति की होता है। अगर बीजेपी को कोई झटका लगता है या एनडीए की सीटें उम्मीद के मुताबिक नहीं रहतीं तो ये बाजार के लिए बहुत बड़ा सेटबैक हो सकता है। ऐसे में अपना बैलेंस बनाए रखते हुए वैल्यूएशन को देखकर ही इस मार्केट में कदम रखना चाहिए।

बजट तय करेगा बाजार की दिशा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें