मार्केट में उठापटक के बीच साइट्रस एडवाइजर्स Citrus Advisors) के संस्थापक संजय सिन्हा का कहना है कि निवेशक पावर, रेलवे और डिफेंस स्टॉक पर फोकस कर सकते हैं। उनका कहना है कि आने वाले समय में कैपिटल गुड्स सेक्टर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। सीएनबीसी-आवाज़ से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा वैल्युएशन पर भी कैपिटल गुड्स बेहतर दिख रहा है। अभी भी कैपिटल गुड्स में पोजीशन बना सकते हैं। बताते चलें कि संजय सिन्हा को इक्विटी फंड मैनेजमेंट में लंबा अनुभव है। इन्होंने UTI AMC से अपने करियर की शुरुआत की। संजय UTI AMC से 16 वर्षों तक जुड़े रहे। ये L&T Mutual Fund के पूर्व CEO रह चुके हैं। संजय ने 2012 में साइट्रस एडवाइजर्स की स्थापना की।
