कुछ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने डेरिवेटिव ट्रेडिंग के नियमों को सख्त बनाने की सेबी की कोशिशों पर चिंता जताई है। इस मसले से सीधे तौर पर जुड़े कुछ लोगों ने यह बताया। पिछले हफ्ते जेपी मॉर्गन इंडिया इनवेस्टर समिट के दौरान सेबी के अधिकारियों ने एफपीआई की चिंता दूर करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी चिंता मुख्यत: एक्सपायरी के करीब इंडेक्स ऑपशंस की वैल्यूए में उछाल को लेकर है। इस मसले से जुड़े लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।