Credit Cards

Fortis Healthcare ने Agilus Diagnostics में खरीदी 7.61% हिस्सेदारी, ₹429 करोड़ का रहा सौदा

Agilus Diagnostics का 31 मार्च 2024 तक ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 85,880.88 लाख रुपये था। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 137,204.07 लाख रुपये था। कंपनी की शुरुआत जुलाई 1995 में हुई थी। लेन-देन को ₹719.2 प्रति शेयर की कीमत पर एग्जीक्यूट किया गया

अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
20 दिसंबर को फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 677.20 रुपये पर बंद हुआ।

फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare) ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड (Agilus Diagnostics) में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) से 5,970,149 इक्विटी शेयरों की खरीद की है। एगिलस डायग्नोस्टिक्स, IFC की मैटेरियल सब्सिडियरी है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने शेयर बाजारों को बताया है कि 429.37 करोड़ रुपये वैल्यू के इस लेन-देन को शेयरधारकों के समझौते की शर्तों के तहत ₹719.2 प्रति शेयर की कीमत पर एग्जीक्यूट किया गया।

एगिलस डायग्नोस्टिक्स का 31 मार्च 2024 तक ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 85,880.88 लाख रुपये था। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 137,204.07 लाख रुपये था। कंपनी की शुरुआत जुलाई 1995 में हुई थी। इसकी पूरे भारत में मौजूदगी है। 30 नवंबर 2024 तक एगिलस डायग्नोस्टिक्स की 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 532 जिलों और 1000 से ज्यादा कस्बों में 407 लैब, 4000 से ज्यादा कस्टमर टचपॉइंट्स और 14000 पिकअप पॉइंट्स थे। देश के बाहर कंपनी की दुबई, नेपाल में भी लैब हैं।

Fortis Healthcare आगे खरीदेगी और हिस्सेदारी


फोर्टिस हेल्थकेयर आगे एगिलस डायग्नोस्टिक्स में NYLIM Jacob Ballas India Fund III

LLC (NJBIF) से 1,24,37,811 इक्विटी शेयर या 15.86% हिस्सेदारी और Resurgence PE Investments Limited से 63,10,315 इक्विटी शेयर या 8.05% हिस्सेदारी भी खरीदेगी। इसके बाद फोर्टिस हेल्थकेयर एगिलस डायग्नोस्टिक्स में 31.52 प्रतिशत हिस्सेदारी की मालिक होगी।

Amansa Investment ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश

शेयर एक साल में 73 प्रतिशत चढ़ा

20 दिसंबर को फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 677.20 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में शेयर 73 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 51100 करोड़ रुपये है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 5 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 31.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में फोर्टिस हेल्थकेयर का रेवेन्यू 357.15 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 39.63 करोड़ रुपये रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।