Primeinfobase.com पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि NSE पर लिस्टेड कंपनियों में फॉरेम पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स (Foreign Portfolio Investors (FPI) की होल्डिंग 31 मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही के 22.46 फीसदी घटकर 30 जून 2021 को खत्म हुई तिमाही में 21.66 फीसदी पर आ गई है।