Get App

पहली तिमाही में NSE स्टॉक्स में FPI की हिस्सेदारी घटी, जानें क्या हो आपकी निवेश रणनीति

जून तिमाही में NSE-listed 543 कंपनियों में FPI की होल्डिंग बढ़ी है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2021 पर 5:38 PM
पहली तिमाही में NSE स्टॉक्स में FPI की हिस्सेदारी घटी, जानें क्या हो आपकी निवेश रणनीति

Primeinfobase.com पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि  NSE पर लिस्टेड कंपनियों में फॉरेम पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स (Foreign Portfolio Investors (FPI) की होल्डिंग 31 मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही के  22.46 फीसदी घटकर 30 जून 2021 को खत्म हुई तिमाही में 21.66 फीसदी पर आ गई है।

In rupee terms, FPI holdings stood at Rs 48.82 lakh crore. This was an increase of 8.46 percent over the last quarter.रुपए में देखें तो जून तिमाही में एनएसई लिस्टेड कंपनियों में FPI होल्डिंग 48.82 लाख करोड़ रुपए पर थी, जो तिमाही आधार पर 8.46 फीसदी की बढ़त दिखाता है।

शेयरों की संख्या को आधार पर एनएसई लिस्टेड कंपनियों में FPI holdings पर नजर डालें तो ये जून में NSE-listed companies में FPI ओनरशिप तिमाही आधार पर 5.94 फीसदी से घटकर 5.89 फीसदी पर आ गई है।

जून तिमाही में NSE-listed 543 कंपनियों में FPI की होल्डिंग बढ़ी है। इस अवधि में इन कंपनियों के औसत शेयर कीमत में  39.93 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

इस अवधि यानी जून तिमाही में  NSE-listed 477 कंपनियों में FPI की होल्डिंग घटी है। इस अवधि में इन कंपनियों के औसत शेयर कीमत में  30.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

जून तिमाही में जिन टॉप 10 स्टॉक्स में तिमाही आधार पर FPI holdings बढ़ी है उनमें Infosys, ICICI Bank, Tata Steel, RIL, Bajaj Finance, Axis Bank, Wipro, Adani Enterprises और Piramal Enterprises के नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें