Get App

यहां से बाजार की चाल अब बैंकों के हाथ में होगी, बैंकिंग शेयरों में रैली संभव - अनुज सिंघल

Market trend : अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार ने निचले स्तरों से शानदार रिकवरी ट्रेड दी है। अनुमान के मुताबिक बैंक निफ्टी के दम पर रिकवरी आई है। सुबह बैंक निफ्टी पर दी गई स्ट्रैटेजी सटीक पड़ी है। बाजार ने अब खराब IT नतीजों को पचा लिया है। अब यहां से बाजार की चाल बैंकों के हाथ में होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 3:04 PM
यहां से बाजार की चाल अब बैंकों के हाथ में होगी, बैंकिंग शेयरों में रैली संभव - अनुज सिंघल
अनुज ने कहा कि अब निफ्टी पर 25000 का सख्त स्टॉप लॉस लगाए लगाएं। बैंक निफ्टी में अब 56700 का बढ़िया SL मिला है

Stock market : चार दिन बाद बाजार में लौटी तेजी की बहार देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25200 के करीब दिख रहा है। HDFC बैंक, रिलायंस, सनफार्मा और इन्फोसिस ने इंडेक्स में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर करीब 15 महीने के निचले स्तर पर दिख रहा है। ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी आई है। ऑटो के साथ रियल्टी, सरकारी बैंक और फार्मा शेयरों में भी तेजी है। ये तीनों इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़े है। पेटेंट विवाद सुलझने से सन फार्मा करीब 2.5 फीसदी मजबूत हुआ है। उधर पीरामल फार्मा और बायोकॉन वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भी भागे है।

अच्छा रिकवरी वाला दिन

ऐसे में बाजार में अब क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार ने निचले स्तरों से शानदार रिकवरी ट्रेड दी है। अनुमान के मुताबिक बैंक निफ्टी के दम पर रिकवरी आई है। सुबह बैंक निफ्टी पर दी गई स्ट्रैटेजी सटीक पड़ी है। बाजार ने अब खराब IT नतीजों को पचा लिया है। अब यहां से बाजार की चाल बैंकों के हाथ में होगी। अगर बैंकों के नतीजे अच्छे आए तो बैंकों में रैली संभव है।

Auto stocks : ऑटो शेयरों में लगा टॉप गियर, हीरो मोटो 4% से ज्यादा भागा, जानिए क्या रही वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें